IND vs WI: अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और इन दिनों चल रहे टी20 सीरीज के मैच देख रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि, अब मैच का समय बदल गया है इसलिए आपको इसके बारे में जरूर पाता होना चाहिए। आपको बता दें,भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है।

क्रिकेट प्रेमियों को करना पड़ेगा इंतजार

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टी20 की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस बड़े बदलाव के होने के कारण अब रात आठ बजे से मैच शुरू नहीं होगा। जी हां अब आप इस समय पर मैच नहीं देख सकेंगे।ये मैच आप रात के 10 बजे से देख सकेंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 सेंट किट्स में भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच रात 10 बजे से खेला जाएगा। अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो ये खबर आपको जरूर पता होना चाहिए। ये मैच शुरू होते-होते 10.30 बजा देगा। अगर आप आज भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे मैच के वेट कर रहे हैं तो ये खबर आपको थोड़ा सा दुखी कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Nikhat Zareen: बॉक्सिंग में 48 सेकंड में प्रतिद्वंदी को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची निखत जरीन

समय बदलते हुए सीडब्ल्यूआई की तरफ से बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि,नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण टीम का महत्वपूर्ण सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स पहुंचने में देरी होती है। इसलिए समय का बदलाव किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Virginity Test: इस देश में वर्जिनिटी लूज करने वाली लड़कियों को कराना पड़ेगा ये खरतनाक ऑपरेशन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version