IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स (Media Rights) के ऑक्शन में डिजीटल (Digital) और टीवी (TV) के मीडिया राइट्स बिक गए हैं। आईपीएल के सीजन 2023 से लेकर 2027 तक के टीवी राइट्स को डिजनी स्टार (Disney Hotstar) और डिजिटल राइट्स को (Viacom 18) रिलायंस (Reliance) ने खरीदा है। डिजनी स्टार ने टीवी राइट्स को 23,575 करोड़ में खरीदा, जबकि वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ में डिजिटल राइट्स को खरीदा। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) को लेकर अधिकारिक घोषणा करना बाकी है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान ना बताते के शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘स्टार ने अगले पांच वर्षो के लिए आईपीएल के टीवी राइट्स को बरकरार रखा है, जबकि वायकॉम ने डिजिटल राइट्स को खरीद लिया है। केवल भारतीय टीवी और डिजिटल राइट्स से संयुक्त प्रति मूल्य 107.5 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: IND vs SA: ‘करो या मरो’ मैच में टीम इंडिया की होगी ये प्लेइंग 11, टीम मैनेजमेंट करेगी बड़ा बदलाव

बीसीसीआई की कमाई 44 हजार के पार

अभी तक की जानकारियों के मुताबिक, 2023 से 2027 तक पांच सीजन तक के लिए कुल 410 आईपीएल मैचों के लिए 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से पैकेज-ए को 23,575 करोड़ रुपए में बेचा गया है। वहीं पैकेज-बी 20,500 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इस तरह से बीसीसीआई ने कुल मिलाकर 44,075 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

दूसरे दिन की नीलामी बंद होने तक पैकेज-सी के लिए 2000 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। मंगलवार को पैकेज-सी के साथ फिर से नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बोर्ड ने अब तक 46,000 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि 2018 के 16,347 करोड़ रुपये के नीलामी मूल्य से ढाई गुना अधिक है। टीवी का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपये जबकि डिजिटल राइट्स के लिए 33 करोड़ रुपये रखा गया था।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हम दो पैकेज बेचकर पहले ही 5.5 अरब डॉलर के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। लेकिन 50 करोड़ रुपये प्रति मैच मूल्य के डिजिटल राइट्स काफी बड़ी चीज है। बेस प्राइस से लगभग 51 प्रतिशत की वृद्धि अभूतपूर्व है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version