फॉर्मूला-1 (Formula-1) में आने वाली बाइक और या कार जितना रेंसिंग फैंस को लुभाती है उतना ही ड्राइवरों के लिए जानलेवा भी साबित होती है। कई बार बड़े जानलेवा हादसे भी हो जाते हैं। एक ऐसा ही हादसा हुआ है जिसमें पिता-पुत्र की जान चली गई है।

दरअसल, यह हादसा आइल ऑफ़ मैन टीटी (Isle of Man Race)  रेस के दौरान हुआ. इस इवेंट में शुक्रवार को साइडकार (Sidecar Race) की रेसिंग के दूसरे लैप के दौरान 56 साल के रोजर स्टॉकटन और उनके 21 साल के बेटे ब्रैडली की मौत हो गई।

पहली बार रेसिंग में शामिल हुए थे ब्रैडली

साइडर रेसिंग में 4 पहिए वाली बाइक का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी स्पीड 260 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। रोजर अनुभवी रेसर हैं जबकि उनके बेटे ब्रैडली पहली बार इस रेस में भाग ले रहे थे। ये दोनों इंग्लैंड के क्रेवे शहर के रहने वाले थे।

रोजर की यह 20वीं रेस थी

 Isle of Man TT ने अपने बयान में बताया कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि रोजर और ब्रैडली का हादसे में निधन हो गया। यह रोजर की 20वीं रेस थी। रोजर ने 2000 से 2008 तक लगातार इस इवेंट में भाग लिया है। रोजर 2010, 2017 के बाद पहली बार इस इवेंट में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: IPL के मीडिया राइट्स की दौड़ से हटा amazon, अब इन दिग्गज कंपनियों के बीच मची होड़

5 लोगों की इस साल टूर्नामेंट में मौत

Autosport.com की मानें तो, इस साल टूर्नामेंट में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 37.73 की मील की रेस कोर्स पर पिछले शनिवार को साइडकार ड्राइवर सीजर चैनल की मौत हुई थी। उनकी मौत भी उसी जगह हुई थी। बता दें कि यह Isle of Man TT रेस आइलैंड की सार्वजनिक सड़क पर होती है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version