अगर इस समय खेल जगत की बात की जाए तो हर जगह बस कप्तान विराट कोहली के ही चर्चे हैं। उनके यूँ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले ने सबको हैरान करके रख दिया है। कुछ लोग विराट कोहली के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ लोग विराट कोहली के इस फैसले की निंदा भी कर रहे हैं। जहां,एक तरफ 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे चुके पूर्व क्रिकेटर मदन लाल विराट कोहली के इस फैसले से नाखुश दिखे, तो वहीं उसी वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने विराट कोहली के इस फैसले का स्वागत किया है . कपिल ने कहा कि – कोहली को अंहकार छोड़ना होगा, हर कोई जूनियर की कप्तानी में खेला है.

यह भी पढ़े: विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI के पास नहीं है कोई मजबूत दावेदार, कौन होगा अगला लीडर

कपिल देव ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि – मैं कोहली के फैसले का स्वागत करता हूं. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वह काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था. हाल के दिनों में वे काफी तनाव और दबाव में नजर आ रहे हैं. ऐसे में दबाव से फ्री होकर खेलने के लिए कप्तानी छोड़ना ही ऑप्शन था, जो उन्होंने किया. कोहली एक परिपक्व व्यक्ति हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले उन्होंने काफी विचार किया होगा. यह भी हो सकता है कि वे कप्तानी को एंजॉय नहीं कर पा रहे थे. हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए और शुभकामनाएं देनी चाहिए.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version