KEN vs UGA: समय के साथ क्रिकेट खेलने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। अब फिल्डिंग का स्तर इतना बढ़ गया है कि हर दिन एक से बढ़कर एक शानदार कैच देखने को मिलता है। युगांडा (Uganda) के 41 वर्षीय एक खिलाड़ी ने इतना जबरजस्त कैच पकड़ा कि सब देख हैरान रह गए। दरअसल CWC Challenges League Group B में युगांडा और कीनिया (Kenya) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में युगांडा के फ्रैंक नसुबुगा ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा।

यह भी पढ़ें: U19 Asian Wrestling Championships 2022: Deepak Punia ने किर्गिस्तान में भारत का बढ़ाया मान, सत्यबेल्डीको हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल 

फ्रैंक नसुबुगा के कैच का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। कैच के वीडियो को आईसीसी (ICC) के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें ये खिलाड़ी मिडविकेट पर खड़ा है और बल्लेबाज आगे बढ़कर एक शॉट एक बड़ा खेलता है। लेकिन गेंद पर नहीं आई और गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर हवा में जाती है। 41 वर्षीय फ्रैंक नसुबुगा गेंद को लपकने के लिए पीछे की ओर दौर लगाते हैं और फिर वो हवा में डाइव लगाकर गेंद को लपक लेते हैं।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कीनिया की टीम 220 रनों पर सिमट गई। जवाब में यूगांडा ने लक्ष्य को 451 ओवर में ही हासिल कर लिय़ा। यूगांडा के लिए साइमाज सिसाजी ने 87 रनों की पारी खेली। वहीं, दिनेश नाकरानी ने 55 और रौनक पटेल ने 50 रन की पारी खेली। 

यह भी पढ़ें: IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच दूसरा मुकाबला आज, जानें टॉस की भूमिका, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version