Nasser Hussain: टी-20 विश्व कप 2022 में फाइनल तक का सफर करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी हमेशा से ही उसके लिए परेशानी का सबब रही है। विश्व कप फाइनल में भी उनकी यही कमी फिर से लोगों के सामने आयी। पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम ने जोस बटलर की मजबूत इंग्लैंड टीम के सामने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार कमेंटेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बाबर एंड कंपनी की आलोचना की थी। जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था। वहीं अब नासिर हुसैन ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तान के पास नहीं हैं हार्दिक-सूर्या

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) के मुताबिक पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में गहराई नहीं है। जिसकी वजह से वो ज्यादा रन नहीं बना पाते। नासिर ने भारतीय टीम का उदाहरण देते हुए कहा पाकिस्तान की टीम को सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा,”पाकिस्तान की बैटिंग में वो गहराई नहीं है, जैसा कि हमें आखिरी के ओवरों में चाहिए। उनके पास सूर्यकुमार या पांड्या जैसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आकर ताबड़तोड़ पारियां खेल सकें। पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है। यदि अगर वो पार स्कोर भी बनाते हैं या उससे कम भी बनाते हैं तब भी वो गेम में रहेंगे।”

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri: भारतीय टीम के हेड कोच Rahul Dravid के ब्रेक से परेशान रवि शास्त्री बोले – ‘इतने आराम की क्या जरूरत है’

नासिर हुसैन का भारत को सुझाव

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के रवैये भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा यदि भारत एडिलेड जैसी पिचों पर इंग्लैंड की मजबूत टीम के सामने भारतीय टीम ऐसी बैटिंग करेगी जैसे उन्होंने सेमीफाइनल में करी तो वो खेल में अपने आपको पीछे ही पाएंगे। उन्होंने आगे कहा, “भारत के पास खिलाड़ी तो है पर उनके खेलने के माइंडसेट में बदलाव होना चाहिए। भारतीय टीम को इयोन मोर्गन जैसा कप्तान चाहिए जो उन्हें आक्रामक खेलने की इजाजत दे।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: स्टार कमेंटेटर साइमन डौल ने NZ क्रिकेट बोर्ड पर उठाए सवाल, कहा- ‘आपकी वजह से हमें शर्मिंदा होना पड़ता है’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version