SL VS Pak Asia Cup Final 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया है। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ था। टॉस पाकिस्तान ने जीता और श्रीलंका को बैटिंग करने का न्योता दिया था। वहीं श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 171 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तान 147 रन बना सकी। वहीं, श्रीलंका ने इस मैच को 23 रनों से जीत लिया हैं। श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप आठ साल के बाद जीता है।

श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षा और वनिंदु जबरदस्त टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में राजपक्षा ने 45 बॉल का सामना करते हुए 71 रन बनाए हैं। वहीं हसरंगा ने 21 गेंदों में 36 रनों की अहम पारी खेलने के साथ-साथ तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशन ने 34 रन देकर चार विकेट लिया हैं। 

वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 49 बॉल का सामना करते हुए 55 रन बनाए है। इफ्तिखार ने 31 बॉल खेलकर 32 रनों की पारी खेली है। वहीं, पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो हारिस ने 3 विकेट, इफ्तिखार ने 1 विकेट, नसीम शाह और शादाब खान ने 1 विकेट लिया है। 

पाकिस्तान की ये थी प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),  फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

Also Read: Afghanistan-Rashid Khan: अफगानिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ी राशिद खान बोले- ‘अभी अधर में लटके हैं’

श्रीलंका की ये थी प्लेइंग-11

पाथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका 

Also Read: PPF News: पीपीएफ अकाउंट में रिटर्न देने वाली योजना बना सकती है आपको करोड़पति, 1.5 लाख रुपए का सालाना निवेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version