Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs ENG) के दूसरे मुकाबले में 72 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। स्मिथ ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 80 रनो की पारी खेली थी वहीं उन्होंने आज (19 नवंबर) 94 रनो की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। स्टीव स्मिथ ने शनिवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं वो सबसे तेज इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

डेविड बून के रिकॉर्ड को तोड़ा

33-वर्षीय स्टीव स्मिथ ने अपने घरेलू मैदान पर इस उपलब्धि को हासिल किया। इस मैच में स्मिथ ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 94 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इस पारी की मदद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डेविड बून (13,386) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने 288 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 328 पारियों में 49.52 की औसत से 14,065 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27,368 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे वर्ल्ड चैंपियंस ढेर, वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने किया कब्जा

मैच का सूरत-ए-हाल

टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं थी। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज पहले 10 ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मैदान पर आए। स्मिथ ने अपनी विकेट को संभालते हुए अच्छी बैटिंग की दूसरे छोर से मार्नस लाबुशेन ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली मार्नस लाबुशेन ने 55 गेंदों में 58 तो स्मिथ ने 114 गेंदों में 94 रनो के पारी खेली। अंतिम ओवरों में मिचल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को अच्छा खत्म करते हुए टीम के स्कोर को 280 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 208 रनो पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का उदाहरण पेश करते हुए तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया।

ये भी पढ़ें: Asia Cup TT 2022: एशिया कप टेबल टेनिस में Manika Batra की ऐतिहासिक जीत, कांस्य पदक पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version