T20 WC 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (T20 WC 2022 Final) मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी की और पाक टीम को कुल 137 रनों पर रोक दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की खराब शुरुआत रही। शाहीन अफरीदी ने एलेक्स हेल्स को एक तेज इन-स्विंगर से क्लीन बोल्ड कर दिया।

शाहीन अफरीदी ने डाली शानदार इन-स्विंगर गेंद

इंग्लैंड रन चेस करने उतरी और टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने हेल्स को शानदार इन-स्विंगर गेंद डाली और हेल्स खुद के लिए जगह बनाने में नाकाम रहे क्योंकि डिलीवरी तेजी अंदर को आई और पैड्स से लग कर स्टंप पर जा लगी। इस विकेट का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसका वीडियो ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के

पाक टीम ने बनायें 137 रन

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। बाबर-रिजवान का बल्ला नहीं चला। कप्तान बाबर ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए। फाइनल मैच मे पाकिस्तानी कप्तान ने सिर्फ 2 चौके लगाए और 12 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद वो अपना विकेट फेंककर चले गए।

दोनों टीमें फाइनल मैच के लिए

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।

Also Read: PAK vs ENG Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में आखिरकार क्यों काले रंग की पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version