T20 World Cup 2022: एडिलेड में चल रहे भारत-बांग्लादेश मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। बैक टू बैक फिफ्टी लगाने के बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली ने 16 रन बनाते ही इस उपलब्धि को अपने नाम करने में कामयाब रहे। महेला जयवर्धने टी20 विश्व कप में (T20 World Cup 2022) 1016 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने ये उपलब्धि मात्र 23 इनिंग में हासिल कर ली है।

विराट कोहली के इस मैच से पहले 1001 रन थे और वे श्रीलंका दिग्गज महेला जयवर्धने से केवल 16 रन ही पीछे थे। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर गया जिसके बाद कोहली को बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा। कोहली ने आते ही शॉट्स खेलकर इस उपलब्धि को हासिल किया।

रिकॉर्ड को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

विराट कोहली ने इससे पहले सबसे तेजी से 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था। महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन 25 पारियों में ये कारनामा करने में कामयाब हुए थे। वहीं विराट कोहली ने 23 पारियों में ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में मात्र 12 रन पर ही आउट हो गए थे परन्तु उन्होंने इस मैच में 1000 रन पूरा करने का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

Also Read: Rashid Khan: बीच मैच में Fazalhaq Farooqi ने छोड़ा कैच, गेंदबाज को आया गुस्सा तो पकड़ ली गर्दन, देखें Video

टी20 WC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 25 मैच – 1030 रन*

महेला जयवर्धने – 31 मैच – 1016 रन

क्रिस गेल – 33 मैच – 965 रन

रोहित शर्मा – 37 मैच – 921 रन

तिलकरत्ने दिलशान – 35 मैच – 897 रन

बांग्लादेश ने जीता टॉस

इससे पहले, बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब कल हसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Also Read: Cheapest Electric Car: ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, नंबर तीन के फीचर्स से हो जाएगा प्यार!

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल , दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश प्लेइंग 11: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (सी), अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version