कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत की बजाय इस बार IPL का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई है। 6 दिन के जरुरी क्वारंटाइन को पूरा करने के बाद खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस भी करने लगे हैं। लेकिन इस संकट के बीच सबसे चेन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अभी तक ये टीम अपना प्रैक्टिस शुरु नही कर पाई है।

हालांकि सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं। कई टीमों के खिलाड़ी अभ्यास शुरु कर चुके हैं। इनमे टीम इंडिया के कप्तान कोहली, स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

भारत में कोरोना वायरस ने भीषण तबाही मचाई है। देश में सभी गतिविधियों पर लगभग ब्रेक लगा हुआ है। यही वजह है की खिलाड़ी प्रैक्टिस तक नहीं कर पा रहे थे. लेकिन यूएई पहुंचने के बाद अब उन्होने अपना प्रैक्टिस शुरु कर दिया है।

Share.
Exit mobile version