हिटमैन रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सितारे हैं। चाहे कोई फॉर्मेट हो कैसा भी मैच हो इन दोनों सितारों का जलवा हमेशा कायम रहता है लेकिन विदेशी सरजमीं पर होने वाले आईपीएल मैचों में ये दोनों हमेशा फिसड्डी साबित हुए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रोहित शार्मा और विराट कोहली शामिल तो हैं लेकिन लेकिन जब भी यह टी20 टूर्नामेंट विदेशों में खेला गया तब दोनों अच्छा प्रर्दशन नही कर पाए हैं। इस बार भी कोरोना संकट के कारण आईपीएल यूएई में हो रहा है। ऐसे में यह सबसे निराशाजनक खबर साबित हो सकती है। यह तीसरा मौका है जब आईपीएल का आयोजन भारत में ना होकर किसी दूसरे देश में हो रहा है। इसके पहले चुनाव के कारण 2009 में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका जबकि 2014 में आईपीएल का पहला चरण यूएई में खेला गया था.

अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा की आईपीएल प्रर्दशन की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक कुल 177 मैच खेले हैं जिसमें 37.84 की औसत से 5,412 रन बनाये हैं, जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। वही रोहीत शर्मा ने आईपीएल में 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4,898 रन दर्ज हैं, जिनमें एक शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली और सुरेश रैना (5368) के बाद तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने अपने इन रनों में से 446 रन विदेशी धरती पर बनाए.

Share.
Exit mobile version