Wasim Jaffer on Bumrah: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैक पर उनकी चोट गंभीर है और उनकी पीठ में फ्रैक्चर है। चोट से वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टी20 में नहीं खेले। वह एक महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। बुमराह का वर्ल्ड कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने बुमराह की जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

वसीम जाफर ने क्या कहा ?

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारे पास बुमराह के लिए कोई विकल्प है। उनका भारतीय टीम में एक अहम रोल है। उनकी कमी बहुत खलेगी। बुमराह के रूप में गेंदबाजी करने के लिए हमारे पास कोई भी नहीं है। खासकर पावरप्ले के साथ-साथ डेथ (ओवरों) में। वसीम जाफर ने कहा कि बुमराह की जगह लेने के लिए सबसे अच्छा गेंदबाज शायद मोहम्मद शमी होगा, लेकिन फिर से डेथ बॉलिंग शमी के लिए चिंता का विषय है। बुमराह की अनुपस्थिति भारत की तैयारी के लिए एक बड़ा झटका होने जा रहा है’।

Also Read: T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, ICC ने दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में की थी वापसी

जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में लम्बे समय बाद वापसी हुई थी। बुमराह जुलाई में खेले गये लिमिटेड ओवर सीरीज में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। बुमराह ने चोट की वजह से एशिया कप भी नहीं खेल पाये थे। हालांकि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले लेकिन फिर से वह टीम से बाहर हो गये हैं।

Also Read:  WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version