Vivo T1 5G: चीनी कंपनी वीवो अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक हाईटेक फोन लॉन्च करती रहती है। यही कारण है कि, यूजर्स Vivo की अपकमिंग सीरिज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अगर आप भी वीओ के किसी सस्ते और अच्छे कैमरे वाले फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपके लिए वीवो के ऐसे धासूं फोन को लेकर आए है। जिसके फीचर्स के बारे में जानते ही आप इसे तुरंत खरीद लेंगे। इतना ही नहीं ये फोन मात्र 1000 रूपए की कम कीमत में मिल रहा है।

Vivo T1 5G स्मार्टफोन को 1000 रूपए कम में कैसे खरीदें?

ऑन लाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट पर वीवो ब्रांड डेज़ (Vivo Brand Days) चल रही है। यहां पर आपको ये 14000 रूपए से शुरू होने वाला फोन 1000 रूपए सस्ता मिल रहा है। इसके साथ ही इस पर कई सारे डिस्काउंट चल रहे हैं। वहीं, आप HDFC और ICICI बैंक के ज़रिए 1,000 की बचत भी कर सकते हैं।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

Vivo T1 5G के फीचर्स

प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर 
स्टोरेज/ रैम4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
कैमरा50 MP + 2 MP + 2 MP
डिस्प्ले6.71 Inches (16.71 Cm)
बैटरी5000 MAh
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid V12
सिमDual SIM, GSM+GSM
सिम साइजSIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid)
नेटवर्क5G: Supported By Device (Network Not Rolled-Out In India), 4G: Available (Supports Indian Bands), 3G: Available, 2G: Available
कलरRainbow Fantasy, Starlight Black
ग्राफिक्सAdreno 642L
कीमत15990

Vivo T1 5G फोन क्यों है खास?

Vivo T1 5G फोन आपको अलग-अलग वेरियंट के हिसाब के बढ़ती हुई कीमत के साथ मिल रहा है। आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। Vivo T1 5G के सभी मॉडल और इनके कैमरे DSLR कैमरे को टक्कर दे रहे हैं। अगर आपव यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपके लिए Vivo T1 5G से बेस्ट कोई दूसरा फोन हो नहीं सकता है।

Also read: पर्पल ड्रेस में बेहद हसीन नजर आईं Bipasha Basu-Debina Bonnerjee, प्रेग्नेंसी फेज में चेहरे पर दिखा चांद सा निखार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version