HP Gaming Laptop:अगर आप किसी अच्छे गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए सबसे बेस्ट खबर हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, किस तरह से आप HP जैसी बड़ी कंपनी के गेमिंग लैबटॉप में 19000 हजार रूपए बचा सकते हैं। आपको बता दें, HP Gaming Laptop पर एक शानदार ऑफर तल रहा है। जिसे आप 19400 रूपए सस्ते में खरीद सकते हैं।

HP Gaming Laptop सस्ते में कैसे खरीदें?

आपको बता दें, HP के गेमिंग लैपटॉप HP Victus (16-e0162AX) पर अमेजन पर इस शानदार ऑफर चल रहा है। अमेजन पर आप इस शानदार लैपटॉक 19,353 रुपये की छूट के बाद 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपके पास SBI का डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड है तो आप इस पर 1500 रूपए का नगर डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं अगर आप यहां से इसे एक्सचेंज करते हैं तो ये आपको 14500 का डिसकाुंट दिला सकता है। इस तरह आप 71,343 रूपए के महंगे लैपटॉप को आप 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसका लाभ आप आज ही उठा सकते हैं।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

HP Victus लैबपटॉप के फीचर्स

रैम8जीबी रैम और 512जीबी
डिस्प्ले1080×1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 16.1 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले
कीबॉर्डस्लिम बेजल्स और बैकलिट कीबोर्ड 
कूलिंग सिस्टम5-वे एयरफ्लो के साथ इनहैंस्ड कूलिंग सिस्टम
स्टोरेज4GB के Radeon RX 550M GPU के साथ AMD Ryzen 5-5600H
विंडोविंडोज 11
कनेक्टिविटीतीन टाइप-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 स्लॉट, टाइप-C पोर्ट, एक RJ45 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक 
वायरलेस कनेक्टिविटीवाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 
कीमत71,343 रुपये 
ऑफर के बाद कीमत51,990
कहां से खरीदेंअमेजन
कलरब्लैक , ग्रे

कब तक चल रहा ऑफर?

इस तरह आप इस महंगे और धांसू HP Victus (16-e0162AX) को बेहद सस्ते में घर ला सकते हैं। अमेजन पर ये ऑफर सीमित समय के लिए चल रहा है। इसका लाभ आप जल्द से जल्द उठा सकते हैं।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version