Realme 9i 5G :  रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 9i 5G को भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में अगस्त के महीने में पेश किया गया था। हैंडसेट को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया, जिसमें 4 GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ और दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो 4/64 की कीमत 14,999 रुपये और 6/128 की कीमत 16,999 रुपये है। जब से ये फोन लॉन्च हुआ है, तभी से इसे यूजर्स में खरीदने की होड़ मच गई है। Realme 9i 5G हैंडसेट की सेल लॉन्च होने के बाद से ही काफी हो रही है।

Realme 9i 5G फोन मात्र 486 रूपए में खरीदें

अगर आप भी Realme 9i 5G स्मार्टफोन को खरदना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि आज हम इस शानदार फोन पर मिल रहे धांसू ऑफर के बारे में बतानेजा रहे हैं , जिसे आप 500 रूपए से भी कम में खरीद सकते हैं। इस फोन को आप flipkart पर मात्र 486 रूपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 14999 रूपए है। मगर अगर आप इस फोन को flipkart से ही EMI पर खरीदते हैं तो ये फोन आपको प्रतिमाह 486 की किस्त पर मिल सकता है। इसके साथ ही flipkart इस शानदार फोन पर 1000 रूपए का डिस्काउंट भी दे रहा है। जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy F13: सैमसंग का फोन ₹14,999 की बजाय ₹9,749 में! जानें कैसे और कहां से खरीदें इसे

Realme 9i 5G के फीचर्स

सिमDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
ऑपरेटAndroid 12, Realme UI 3.0
रैम/ स्टोरेज64GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
UFS 2.2
कैमरा50 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF
Unspecified MP, 46mm (telephoto)
प्रोसेसरऑक्टा कोर(2.4 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810
डिस्प्ले6.6 इंच (16.76 सेमी)400 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
बैटरी5000 एमएएच
चार्जरचार्जिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
कीमत16999
कलरव्हाइट, ग्रे, ब्लैक

Realme 9i 5G फोन क्यों है खास?

Realme 9i 5G फोन को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि, इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आपको सस्ते में किसी अच्छे 5जी फोन की तलाश में हैं तो Realme 9i 5G स्मार्टफोन आपके लिए अब तक का सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Jalore Case: जालोर जा रहे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जोधपुर एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका, दलित परिवार से जा रहे थे मिलने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version