Samsung S22 Ultra Vs Google Pixel 7 Pro: सैमसंग ने बीते कुछ समय में काफी दमदार स्मार्टफोन पेश किए हैं। सैमसंग का सैमसंग गेलेक्सी एस22 अल्ट्रा कई मायनों में खास स्मार्टफोन है। दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी गूगल का नाम आज के समय में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। दुनिया में तेजी से बदलती तकनीक के बीच काफी नई चीजें लोगों के सामने आ रही हैं। ऐसे में टेक कंपनियां नए-नए ऑफर्स के साथ अपने प्रोडक्ट को लोगों के सामने रख रही है। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को पसंद करना हो, तो काफी मुश्किल होगा। आइए जानते है कि दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।

कैसी है डिस्प्ले, जानिए

Samsung S 22 Ultra फोन डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का Dynamic AMOLED का 2X राउंडेड कॉर्नर डिस्प्ले दिया गया है। यह Quad HD प्लस पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3088 x 1440 है। फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। वहीं, Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

ये भी पढ़ें: Apple Watch: एप्पल वॉच ने लड़की को गंभीर बीमारी से बचाया, जानिए कैसे घड़ी बनी मसीहा

जानिए दोनों का प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम SM8450, स्नैपड्रैगन का 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड के ओएस 12 पर ही चलते हैं। वहीं, Google Pixel 7 Pro के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें ऑक्टा कोर Google Tensor G2 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है।

कैसा है दोनों का कैमरा सैटअप

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। इसके रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल के,10 मेगापिक्सल के और 10 मेगापिक्सल के तीन सेंसर भी मौजूद है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल्स वगैरह के लिए आगे की तरफ 40 मेगापिक्सल का जबरदस्त फ्रंट कैमरा मौजूद है।

वहीं, Google Pixel 7 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/3.5 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

जानिए दोनों की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 71,564 रुपये है। यह फोन 3 और रैम व स्टोरेज वेरियंट्स क्रमश: 256GB-12GB और 512GB-12GB के साथ साथ 1-TB-12GB में भी उपलब्ध है। वहीं, Google Pixel 7 Pro में बैटरी बैकअप की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। Google Pixel 7 Pro की कीमत 89,999 रुपये हैं। Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन भी Android 13 पर ही काम करता है।

Also read: Rishi Sunak: PM चुने जाने के बाद ऋषि सुनक के ससुर ने दी बधाई, कहा- ‘हमें उन पर गर्व है’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version