Top Selling Cars: भारत में कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से ऑटमोबाइल सेक्टर ने तेजी पकड़ी है। वहीं, अब कुछ दिनों में त्यौहारी सीजन शुरु होने वाला है, जिससे इस सेक्टर को काफी तेजी मिलेगी। ऐसे में बीते एक साल में कारों की बिक्री में काफी उछाल देखा गया है। ऐसे में बीते साल के मुकाबले इस साल कारों की बिक्री कई गुना बढ़ी है, तो चलिए जानते हैं कि किन कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है।

Tata Nexon, टाटा नेक्सन

टाटा की इस दमदार कार को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस कार ने अगस्त 2021 में 10,006 यूनिट्स बेची, वहीं, इस साल अगस्त में 15,085 यूनिट् बेची। ऐसे में कंपनी ने 51 फीसदी की अच्छी बढ़त हासिल की। ऐसे में लोगों को ये कार काफी पसंद आई।

Also Read: Motorola Edge 30 Ultra फोन लॉन्च होते ही बड़ी कंपनियों को दे रहा टक्कर, जानें फीचर और कीमत

Hyundai Creta, हुंडई क्रेटा

हुंडई की इस आलीशान कार ने शुरु से ही काफी अच्छी बिक्री की है। अगस्त 2021में इस कार की  12,597 यूनिट्स बिकी। वहीं, अगस्त 2022 में इसकी 12,577 यूनिट्स बिकी।

Tata Punch, टाटा पंच

इस कार ने अपनी लॉन्चिंग के बाद से अच्छा परफॉर्म किया है, इसकी 12,006 यूनिट्स बिकी है।

Kia Sonet, किया सोनेट

किया सोनेट ने अगस्त 2021 तक 7,752 कारों की बिक्री की, वहीं, 7,838 कारें बेची।

Kia Seltos,किया सेल्टोस

बीते साल अगस्त 2021 तक इस कार की 8,619 यूनिट्स बिकी और वहीं, अगस्त 2022 में 8,652 कारों की बिक्री हुई।

Mahindra Bolero,महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो ने अगस्त 2021 तक 7,752 कारों की बिक्री की, वहीं, अगस्त 2022 तक 8,246 कारों की बिक्री करके 156 फीसदी वृद्धि हासिल की।

Maruti Suzuki Brezza, मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी ब्रेजा ने बाजार में काफी धमाल मचाया। इसने बीते साल के मुकाबले 18 फीसदी अधिक बिक्री की है। जहां अगस्त 2021 में इस कार की 12,906 यूनिट्स बिकी थी, वहीं, इस साल 15,193 यूनिट्स बिकी।

Maruti Suzuki Eeco, मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी ईको ने अगस्त 2021 में 10,666 यूनिट्स बेची है। वहीं, इस साल 11,999 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसमें 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Hyundai Venue, हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू की अगस्त 2021 में 8,377 यूनिट्स बिकी, वहीं, इस साल अगस्त तक 11,240 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ऐसे में इसकी 34 फीसदी बिक्री हुई है।

Maruti Ertiga, मारुति अरटिगा

मारुति अरटिगा MUV कार ने बीते साल अगस्त 2021 में 6,251 कारें बिकी, वहीं, अगस्त 2022 में 9,314 कारे बेचकर 49 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Also Read: Begusarai Firing News: बेगूसराय की घटना पर बोले सीएम नीतीश कुमार, कहा- लगता है कोई साजिश है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version