Toshiba 43 Inch Smart TV: Toshiba एक जाना-माना इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड है और आप कंपनी के 43 इंच स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को छूट में खरीद सकते हैं। यह टीवी कई नए और कमाल के फीचर के साथ आती है। स्मार्ट टीवी में आप ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे Toshiba के 40 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में।

Toshiba 43 Inch Smart TV Specifications

डिस्प्लेFull HD 1920 x 1080 Pixels
लाइटLED
साउंड सिस्टम16W का साउंड आउटपुट, हाई परफोर्मेंस और डॉल्बी एटमॉस
चिप्स Quad Core Cortex-A53 4 64 Bit
कीमतMRP 34,990 रुपये (Without Offers)

कर सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

यह स्मार्ट टीवी लेटेस्ट फीचर के साथ आती है। तोशिबा के स्मार्ट टीवी में 40 इंच की फुल एचडी क्वालिटी वाली स्क्रीन भी दी जा रही है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटेड स्मार्ट टीवी काफी शानदार है। इसमें आप कई ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म को स्ट्रीम कर सकते हैं। तोशिबा के टीवी की साउंड क्वालिटी भी काफी दमदार है।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

TOSHIBA 108 cm (43 inch) Offers

टीवी 43 इंच का है जिसकी कीमत है 34,990 रुपये लेकिन डील में 22% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डील के लगने के बाद इसे 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं। TOSHIBA 108 cm (43 inch) Smart TV: एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने पर इस टीवी का दाम और भी 11000 रूपये कम हो जाएगा। जिसके बाद ये टीवी सिर्फ 15990 रूपये में ही खरीदी जा सकेगी। इस टीवी में 4K Ultra HD स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hertz है। टीवी का बेजललैस डिजायन है जो इसे आकर्षक बनाता है।

ओटीटी एप्स मिलेंगे प्री इंस्टॉल्ड

तोशिबा के इस 40 इंच बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, ज़ी5, गूगल सर्विसेज ऐप्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे ऐप्स की सुविधा मिलती है। टीवी में गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलता है जिससे यूजर्स अपनी पसंद के दूसरे ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट, एचडीएमआई पोर्ट भी इस टीवी में दिए गए हैं।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

20W का साउंड स्पीकर देगा थिएटर वाला मजा

40 इंच स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन फुलएचडी 1920 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्ट टीवी में 2 HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में 16 वाट साउंड आउटपुट मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 2 स्टीरियो इंटिग्रेटेड स्पीकर बॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई, ऐंड्रॉयड R जैसे फीचर्स दिए हैं।

टीवी चलेगा सुपरफास्ट

टीसीएल के इस स्मार्ट टीवी में 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। टीवी स्लिम डिजाइन ऑफर करता है। डिस्प्ले A+ ग्रेड पैनल, माइक्रो डिमिंग, एचडीआर और 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें सभी प्राइम आप देख सकते हैं। टीवी का अल्ट्रा स्लिम डिजायन है। साउंड के लिये 16 वॉट का आउटपुट है जिसमें Dolby Atmos और Dolby Digital टेक्नॉलोजी है जिससे अच्छा ऑडियो सुनने को मिलता है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिये 2 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिये हैं। टीवी में गूगल वॉइस अस्सिटेंट दिया है। मिररकास्ट, एयरप्ले, ऑटो लेटेंसी मोड दिया गया है।

Also Read: Relationship Tips: हेल्थी रिलेशनशिप के लिए कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

मेरा नाम यूसुफ़ नोमानी है। मैंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया है और फ़िलहाल DNP इंडिया हिंदी के लिए अपने लेख लिख रहा हूं। मैं टेक और ऑटोमोबाईल्स के अलावा राजनीति जैसे मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखता हूँ।

Exit mobile version