Vivo V25 Pro 5G 2022: वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V25 Pro 5G भारत में पेश कर दिया गया। कंपनी का पिछला फोन Vivo V23 Pro के सक्सेस के बाद लॉन्च किया है।यह नया हैंडसेट वीवो का V25 सीरीज की पहला फोन है जो पिछले वेरिएंट की तरह रंग बदलता है। कंपनी ने फोन में एंट्री-ग्लेयर डिजाइन का प्रयोग किया है, अगर इस फोन के बैक पैनल पर लाइट पड़ती है तो इससे इसका बैक पैनल का रंग बदल जाता है लेकिन यह एक ही कलर तक बदल सकता है जिससे आप केवल ब्लू कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है।

Vivo V25 Pro फोन के फीचर्स

फोन में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। कंपनी के इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है, जिसका मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा उपलब्ध है, साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। Vivo V25 Pro में 6.56 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंशन 1300 प्रोसेसर पर आधारित है।

ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy F13: सैमसंग का फोन ₹14,999 की बजाय ₹9,749 में! जानें कैसे और कहां से खरीदें इसे

Vivo V25 Pro फोन की बैटरी

हैंडसेट को पावर देने के लिए 4830mAh की बैटरी मिल रही है जो 66 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। 25 अगस्त से शुरु हो रही इस स्मार्ट फोन को ब्लैक और सैलिंग ब्लू कलर ऑप्शन में घर लाया जा सकता है।

Vivo V25 Pro फोन की कीमत और ऑफर

इस फोन की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है जो कि वेरिएंट के अनुसार कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस हैंडसेट पर HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 3000 की बचत कर सकते है साथ ही फोन पर एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Google Pixel 6A Vs Nothing Phone (1): दूर करें कन्फ्यूजन, Google Pixel 6A या Nothing Phone (1)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version