सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स सिक्योरिटी को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं. ऐसे में WhatsApp ने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स को जारी कर रहा है. इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने अपना नया प्राइवेसी फीचर लांच किया है. इससे यूजर अपने व्हाट्सएप पर ज्यादा कंट्रोल रख पाएंगे।

सभी यूजर्स के लिए प्लान
फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप ने हाल हीं में अपना नया फीचर My Contacts Except को जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अभ सभी यूजर्स के लिए इसे जारी किया गया है.

WABetaInfo ने रिपोर्ट जारी किया
एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए WABetaInfo ने बताया है कि, ऐप के अपडेटेड वर्जन 2.2146.5 के साथ My Contacts Except को जारी किया जा रहा है, ये सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल है.

क्या मिलेगा नया
व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलेंगे. इनमें लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और अबाउट डिस्क्रिप्शन इत्यादी की पूरी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग का भी एक्सेस मिलेगा।

फिलहाल WhatsApp में अभी Everyone, My Contacts और Nobody का ऑप्शन नए तरीके से मिलेगा। इसको यूजर्स सेलेक्ट कर सकते हैं, और अपने प्राइवेसी को भी कंट्रोल कर सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.
Exit mobile version