गंगोह: 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस पर स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंगीनिरिंग एंड साइंस, शोभित विश्वविध्यालय गंगोह द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया| इस अवसर पर शोभित विद्यालय गंगोह के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया|जागरूकता रैली में विषय के अनुसार पोस्टर, स्लोगन भी रहे. इस अवसर पर रैली को विश्वविद्यालय के कुलसचिव महिपाल सिंह एवं डीन एसबीईएस प्रो.(डॉ) दिव्या प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| रैली शोभित विश्वविद्यालय गंगोह से गणेश चौक होते हुए शिव चौक पहुंची| विद्यार्थियों द्वारा शिव चौक पर आमजनमानस को क्षय रोग के बारे में जानकारी दी एवं इस रोग से कैसे बचा जाये उसक भी उपाय बताये|

तत्पश्चात रैली का समापन कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर पर हुआ| कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. एस. के. पाठक मनीष कुमार एवं डॉ. शैलेन्द्र भारद्वाज ने क्षय रोग के बारे में विस्तार से बताया की टीबी से ग्रसित व्यक्ति के लिए कुछ सब्जियां और साबुत अनाज अपनी डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है| टीबी के रोगी ब्रोकली, टमाटर, शकरकंद, तथा गाजर जैसी सब्जियां जिनमे एंटीओक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होता है. और साबुत अनाज जैसे ब्रेड आदि को अपने आहार में शामिल कर सकते है| योग शिक्षक प्रदीप शर्मा ने योग के माध्यम से क्षय रोग से बचाव के बारे में बताया|

यह भी पढ़ें : जीएलए और मॉर्शल बी कैचम के मध्य एमओयू साइन

अंत में डीन एसबीईएस प्रो.(डॉ) दिव्या प्रकाश ने शोभित विश्वविद्यालय के गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त किया| जागरूकता रैली का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सरिता शर्मा एवं प्रियंक भारती ने किया|इस कार्यक्रम में डॉ. गरिमा वर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ ऋषभ राजकुमार, डॉ. ऐ. पी सिंह, डॉ कुशाग्र गोयल, डॉ ललित मोहन शर्मा, मोनिका सैनी, मानसी सैनी, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे| रैली को सफल बनाने में एस. एच. ओ परविंदर पाल का विशेष सहयोग रहा|

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version