PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 657 का पहाड़ जैसा स्कोर मेजबान टीम के सामने खड़ा किया है। इंग्लैंड टीम की ओर से पहली पारी में 4 बल्लेबाजों ने सैकड़ा जड़ा। वहीं मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने भी शानदार शुरुआत करी है। टीम की ओर से अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) और इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) क्रीज पर जमे हुए हैं। वहीं मेजबान टीम की पारी के दौरान बल्लेबाज इमाम ने लीच को आगे बढ़कर ऐसा छक्का जमाया कि स्टोक्स जिसे देख तालियां बजाने से नहीं रुके।

इमाम ने लगाया गगनचुम्बी छक्का

मैच के दूसरे दिन पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भी अपने बल्ले का जोहर दिखाते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बना लिए हैं और मेजबान टीम अभी भी इंग्लैंड टीम से 476 रन पीछे है। पाकिस्तानी टीम की ओर से अब्दुल्लाह शफीक 158 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उनके साथी इमाम-उल-हक 148 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 90 रन बनाकर डटे हुए हैं। वहीं इमाम ने अपनी पारी के दौरान नौवें ओवर में लीच की गेंद पर स्टेप-आउट करके एक लम्बा छक्का भी जड़ा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सराही जा रही है। इस शार्ट के बाद विरोधी कप्तान भी तालियां बजाते दिखें।

ये भी पढ़ें: VIJAY HAZARE TROPHY FINAL: 14 साल बाद SAURASHTRA बना चैंपियन, JACKSON ने ठोका शतक तो CHIRAG ने ली हैट्रिक

476 रन से पीछे है अभी पाकिस्तान

इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन में तेजी से रन बटोरे और पाकिस्तान के सामने 657 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले दिन के 506 रन के स्कोर में और 151 रन जोड़ने में कामयाब रहे। कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन के स्कोर में 7 रन जोड़कर 41 रन पर आउट हुए। वहीं ब्रूक ने 116 गेंद में 153 रन बनाये। इंग्लैंड का टेस्ट पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में आया था जब उसने 8 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाये थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: नए नियमों से होगा आईपीएल-16 का आगाज, 11 नहीं 15 खिलाड़ियों के साथ क्यों खेलेंगी टीमे?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version