PAK vs ENG: मुल्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 281 रन पर समेट दिया है। पाकिस्तान की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे लेग स्पिनर अबरार अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं पिछले मैच में बुरी तरह पीटने वाले जाहिद महमूद भी 3 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे। जाहिद ने मैच में शानदार तरीके से 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया।

जाहिद ने लिए 2 गेंद में 2 विकेट

दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे अबरार अहमद के सामने घुटने टेक दिए। जिसके बाद रही कही कसर उनके साथी जाहिद महमूद ने पारी के 47वें ओवर में पूरी कर दी। जाहिद ने पहले इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिंसन को अपने स्पिन के जाल में फंसाया वहीं उन्होंने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज जेक लीच को भी बाहर का रास्ता दिखाया। लीच ने जाहिद की एंगल से अंदर आती हुई गेंद को रिवर्स शॉर्ट मारने गए और पहली ही बॉल पर बिना खता खोले आउट हो गए। इसके बाद एंडरसन भी लीच जैसा शॉर्ट खेलते हुए आउट हुए।

ये भी पढ़ें: SANIA MIRZA SHOAIB MALIK: तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘निजी मामला है, जवाब नहीं दूंगा’

इंग्लैंड टीम को 281 रन पर समेटा

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने कुछ कमाल न कर सकी और टीम मात्र 281 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा बेन डकेट ने 63 रन बनाए और वहीं ओली पोप ने भी 60 रनों की पारी खेली। तो वहीं पाकिस्तान टीम कि तरफ से अबरार अहमद ने 7 विकेट लिए और जाहिद मोहम्मद ने 3 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान भी 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर खेल रहा है। मेजबान टीम के लिए कप्तान बाबर आजम अर्धशतक जमाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं।

ये भी पढ़ें: IND VS BAN: टीम इंडिया की हालिया फॉर्म पर भड़के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, कहा- ‘इन खिलाड़ियों में नहीं है देश के लिए खेलने का जज्बा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version