अमरीकी सरकार ने यूक्रेन में रहने वाले अपने सभी अमरीकी नागरिकों से अमेरिका वापस लौटने को कहा है। अमरीकी सरकार के इस कदम से रूस और यूक्रेन में जंग की आशंका और तेज़ हो गयी है। इसके साथ रूस ने यूक्रेन की सीमा पर भारी तादाद में सैनिक तैनात किए हुए हैं।

यूक्रेन रूस संकट: रूस ने टैंक, लड़ाकू वाहनों, तोपखाने और मिसाइलों के साथ यूक्रेनी सीमा पर 100,000 सैनिकों को तैनात किया है। बाकी सभी देशों को डर है कि इससे युद्ध हो सकता है जिसके बाद सभी ने रूस को समझाने के लिए राजनयिक प्रयास शुरू कर दिए हैं। यूक्रेन के साथ सीमा पर तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को रूस की यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी है।

यूक्रेनी राजधानी कीव में अमेरिकी राजनयिकों के परिवारों को “रूसी आक्रमण के निरंतर खतरे के कारण” देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान में कहा गया है, “यूक्रेन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के कारण रूस की यात्रा न करें,” यह कहते हुए कि अमेरिकियों को भी “उत्पीड़न” का सामना करना पड़ सकता है और दूतावास के पास “अमेरिकी नागरिकों की सहायता करने की सीमित क्षमता होगी।”

रविवार को बोलते हुए, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस पर तुरंत आर्थिक प्रतिबंध लगाने के आह्वान को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा करने से यूक्रेन के खिलाफ किसी भी संभावित रूसी आक्रमण को रोकने की पश्चिम की क्षमता कम हो जाएगी। ब्लिंकन ने रविवार को कहा “जब प्रतिबंधों की बात आती है, तो उन प्रतिबंधों का उद्देश्य रूसी आक्रमण को रोकना है। और इसलिए यदि वे अब चालू हो जाते हैं, तो आप युद्ध की स्तिथि को रोकने में नाकाम हो जाते है।”

यह भी पढ़े : कजाकिस्तान में हिंसा के बीच पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने खर्च किए अरबों रुपये, 133 करोड़ का खरीदा लक्जरी जेट

रूस ने ब्रिटेन के आरोपों को किया खारिज
बीते रविवार को रूस के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन का यह दावा खारिज कर दिया कि उनका देश यूक्रेन की सरकार को रूस समर्थित प्रशासन से बदलना चाहता है और यूक्रेन के पूर्व सांसद येवेनी मुरायेव को इसके लिए उम्मीदवार भी बनाया हैं। लेकिन ग़ौर करने वाली बात है कि मुरायेव रूस समर्थक एक छोटी सी पार्टी ‘नाशी’ के प्रमुख हैं, जिसके पास वर्तमान में यूक्रेन की संसद में एक भी सीट नहीं है। इसके साथ ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के कई अन्य नेताओं का नाम लिया, जिनके बारे में कहा गया कि उनके रूसी खुफिया सेवाओं के साथ संबंध रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version