Afghanistan: अफगानिस्तान के शहरों में गुरुवार को हुए बम विस्फोटों में कम से कम 14 लोग मारे गए। वहीं मजार-ए-शरीफ में सेह डोकन मस्जिद से पीड़ितों को अस्पताल ले जाने की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।आपको बता दें, मजार-ए-शरीफ के अलावा काबुल, नंगरहार और कुंदुज में भी ब्लास्ट हुए हैं। मजार ए- शरीफ में मस्जिद समेत कुल 4 जगह बम धमाके हुए। इस ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस मस्जिद में बम धमाका हुआ है, वह पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है।बल्ख प्रांत के सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह नूरानी ने एएफपी को बताया, “कम से कम 25 लोग हताहत हुए हैं। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए।प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ओबैदुल्लाह अबेदी ने एएफपी को बताया कि यह एक तालिबान सैन्य इकाई के लिए काम कर रहे मैकेनिकों को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाकर ये ब्लास्ट हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को काबुल के शिया पड़ोस में एक स्कूल के बाहर दो विस्फोटों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।मुस्लिमों का पाक महीना रमजान चल रहा है, लेकिन इस दौरान अफगानिस्तान में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं। इन धमाकों में हर रोज लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।आपको बता दें, अफगानिस्तान मस्जिद में विस्फोट शिया समुदाय को अक्सर सुन्नी समूहों द्वारा निशाना बनाया जाता है। मजार-ए-शरीफ में सेह डोकन मस्जिद से पीड़ितों को अस्पताल ले जाने की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं।

ये भी पढ़े वास्तु शास्त्र के अनुसार सफलता और रोजगार के शुभ अवसर पाने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

छवियों, जिन्हें स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका, टूटे हुए कांच से अटे पड़े एक दृश्य को दिखा।बल्ख प्रांत के सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह नूरानी ने एएफपी को बताया, “कम से कम 25 लोग हताहत हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए।अलग से, कुंदुज शहर में एक विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए और 18 घायल हो गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version