नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है तो वही दूसरी तरफ वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। रुस के द्वारा कोरोना वैक्सीन को लांच किए जाने के बाद अब सबकी निगाहें अमेरिका की एस्ट्राजेनेका कंपनी पर है। दरसल खबरों के मुताबिक अब इस वैक्सीन को लेकर थोड़ा और इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है की कंपनी ने इसके अंतिम चरण के ट्रायल पर रोक लगा दी है। एस्ट्राजेनेका कंपनी का कहना है कि परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति बीमार पड़ गया जिसके कारण फिलहाल ट्रायल पर रोक लगा दी गई है। यह सिर्फ रुटीन के तहत किया गया रोक है। वही जानकारों का मानना है की कंपनी ने वैक्सीन बनाने के दौरान परीक्षण में लापरवाही बरती जिसके कारण फिलहाल काफी वक्त तक इंतजार करना होगा। एस्ट्राजेनेका के अनुसार मानक समीक्षा प्रक्रिया ने सुरक्षा डाटा की समीक्षा करने की इजाजत देने के लिए वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी है। यह अध्ययन विभिन्न स्थलों पर एस्ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किए जा रहे हैं।

एस्ट्राजेनेका के बाजार में आने की उम्मीद सबसे ज्यादा जताई जा रही थी, लेकिन हाल के दिनों में आई खबरों ने अब इंतजार पर विराम लगा दिया है। भारत में भी कोरोना के इस वैक्सीन को लेकर काफी उम्मीदें थी लेकिन भारत के उम्मीदों पर भी फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन के परीक्षण पर रोक ने अन्य एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के परीक्षणों को प्रभावित किया है। जिसके कारण फिलहाल वैक्सीन के निर्माण के आगे की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।

Share.
Exit mobile version