नई दिल्लीः कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत मे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश में रोजाना 2 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, ऐसे में नए मामलों की बात करें तो आंकड़ा रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। इसी बीच ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है, मतलब की गैर- और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी। वहीं किसी भी दूसरे देश से ब्रिटेन लौटने पर 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना अनिवार्य होगा।


ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा:
ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि, “ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तथाकथित भारतीय स्वरूप से पीड़ित होने के 103 मामले सामने आए हैं. इनमें से अधिकतर मामले विदेश से लौटे यात्रियों से संबंधित हैं. उस स्वरूप का विश्लेषण किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि नये स्वरूप के चिंताजनक परिणाम तो नहीं जैसे कि बड़े पैमाने पर इसका फैलना या इलाज और टीका तैयार करने में मुश्किल होना आदि”

स्वास्थ्य मंत्री हुए भावुक:
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर देश के सांसदों को आंकड़ों के जरिये विश्लेषण करते कहा कि, “ऐहतियात के तौर पर हमने भारत को लाल सूची में डालने का मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला लिया. इसका अर्थ है कि अगर कोई गैर-ब्रितानी या आइरिश बीते दस तक भारत में रहा है तो उसे ब्रिटेन में प्रवेश नहीं दिया जा सकता”

एक तरफ ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है तो दूसरी तरफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रदद् कर दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर अगले सप्ताह होने वाली प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा रद्द किए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी।

Share.
Exit mobile version