17 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC T20 विश्वकप की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है। विश्व कप 2021 के विजेता को 16 लाख डॉलर यानी के 12 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर यानी के 6 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं आईसीसी ने यह भी कहा है कि सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को लगभग 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।इसके साथ ही आईसीसी ने सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबला जीतने वाली टीम को बोनस देने का भी ऐलान किया है।

2016 T20 विश्व कप की तरह ही 2021 T20 विश्व कप में भी सुपर 12 स्टेज में हर मैच के लिए बोनस राशि होगी। उस चरण के 30 खेलों में से प्रत्येक में जीतने वाली टीम इस बार 40,000 डॉलर जिसका कुल बजट 1,200,000 डॉलर है।

सुपर 12 चरण में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं। जिन आठ टीमों के पुरुष टी20 विश्व कप अभियान सुपर 12 चरण में समाप्त होंगे, उन्हें स्वचालित रूप से 70,000 डॉलर मिलेंगे, जो कुल मिलाकर 560,000 डॉलर होंगे।

वही पहले दौर में बाहर हुई 4 टीमों को 40,000 डॉलर मिलेंगे। बता दें कि जिन टीमों के अभियान पहले दौर में शुरू होते हैं, वह बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी स्कॉटलैंड और श्रीलंका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version