Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने तीसरा निकाह किया है, जिसकी तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर की गई है। जिनमें रेहम, बिलाल अहमद बेग के साथ नजर आई हैं। रेहम खान पाकिस्तान की एक पत्रकार और कॉमेंटेटर भी है। इसके अलावा वह लेखक और फिल्मकार के तौर पर भी जानी जाती है। अब उनके तीसरे निकाह की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली है। सभी उनको निकाह की बधाईयां देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने शौहर के साथ हाथ मिलाते हुए एक फोटो शेयर की है। जिसके कैप्शन में लिखा है ‘जस्ट मैरिड।’

लीगल टीवी शो होस्ट कर रेहम ने की करियर की शुरुआत

रेहम खान के जीवन की बात करें तो रेहम का जन्म 3 अप्रैल 1973 को लीबिया में हुआ था और वह उर्दू के साथ-साथ अंग्रेजी और अन्य चार भाषाएं भी अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने जिन्ना कॉलेज फॉर वुमेन से बैचलर डिग्री प्राप्त की। इसके बाद साल 2006 में लीगल टीवी पर शो होस्ट करके अपने करियर की शुरुआत की। साल 1993 में महज 19 साल की उम्र में उन्होंने एजाज रहमान के साथ पहला निकाह किया। इसके बाद उनके 3 बच्चे भी हुए, लेकिन साल 2005 में दोनों का तलाक हो गया।

2014 में इमरान खान से शादी की

साल 2008 रेहम ने बीबीसी के साथ काम किया और एक ‘वेदर शो’ को होस्ट किया करती थी। लेकिन 2015 में उन्होंने डॉन न्यूज़ के साथ शो किया और काफी लोकप्रिय हो गई। इसके साथ ही उन्होंने जनान नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म को प्रोड्यूस किया था। वहीं साल 2014 में उन्होंने इमरान खान से शादी की थी और 2015 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद रेहम ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उनकी राजनीति और चरित्र को लेकर कई विवादित बयान दिए थे।

Also Read- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के दामाद बनने जा रहे SHAHEEN AFRIDI, हूर से भी खूबसूरत लड़की से इस दिन करेंगे निकाह

तलाक के बाद इमरान खान पर दिए थे आपत्तिजनक बयान

रेहम का साल 2018 में एक विवादित मेमोयर प्रकाशित हुआ था। जिसमें उन्होंने इमरान खान को लेकर कई आपत्तिजनक दावे किए और कई इंटरव्यू में वह इमरान खान पर काफी तंज कसते हुए भी नजर आई थी। रेहम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “इमरान खान एक ऐसे शख्स है, जो सिर्फ अपनी खुशामद करवाना चाहते हैं। वह बहुत घमंडी शख्स है और अपनी तारीफ सुनना ज्यादा पसंद करते हैं।” बता दें कि साल 2018 से अप्रैल 2022 तक इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। इसके बाद उनको पद से हटाया गया।

Also Read- PAKISTAN: भारत के साथ तनावपूर्ण स्थिति पर बोले पूर्व पीएम इमरान खान- ‘कार्यकाल के दौरान रिश्ते सुधारना चाहते थे’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version