Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के दूत ने यूक्रेन पर रूस के हमले के लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वॉशिंगटन की ‘आधिपत्य की नीति’दूसरे देशों की सुरक्षा को भी ख़तरा पहुंचा रही हैं।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुए आपातकालीन सत्र के दौरान किम सॉन्ग ने यह बात कही है। बीते मंगलवार को इस सत्र के दौरान सॉन्ग ने कहा, “अमेरिका और पश्चिम ने रूस की सुरक्षा की गारंटी की मांग की अवहेलना की। नेटो के पूर्व में विस्तार करने के लिए हथियार प्रणाली तैनात करने की कोशिशों के तहत यूरोप के सुरक्षा वातावरण को व्यवस्थित रूप से कमज़ोर किया गया।”

यह भी पढ़े : Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

इससे पहले 28 फ़रवरी को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए अमेरिका की ‘विदेश नीति’ को रूस-यूक्रेन विवाद के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था। वहीं संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरिया के दूत चो ह्युन ने कहा है कि यूक्रेन ने ख़ुदचुना है युद्ध।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। ‌

Share.
Exit mobile version