दक्षिण अफ्रीकी देश माली से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल मध्य माली में सेवरे और बांदियागरा के बीच स्थित सोंगो गारे नामक शहर में हुए एक आतंकी हमले में कई दर्जन लोग मारे गए हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक आतंकियों ने लोगों को मौत के घाट उतार दिया, ये हमला बस पर किया गया था।

अधिकारियों ने क्या कहा
मध्य माली के एक अधिकारी ने अलज़जीरा को दिए साक्षात्कार में नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, “वाहन में आग लगा दी गई, जिसमें कम से कम 33 लोगों की जान चली गई। आतंकवादियों ने वाहन पर हमला किया, जिन्होंने वाहन को बंद करने से पहले चालक की हत्या कर दी और उसमें सवार यात्रियों के साथ गाड़ी में आग लगा दी.”

मीडिया रिपोर्ट में क्या कहा गया
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि, “चश्मदीदों ने सात घायलों, चार गंभीर रूप से घायल और दर्जनों लोगों के लापता होने की भी पुष्टी हुई है.” उधर, इस हमले को लेकर माली की सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़े: कोरोना के कहर के चलते क्या रूक जाएगा भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा?

दरअसल, जिस जगह पर हमला किया गया वो इलाका बांदियागरा शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. इस हिस्से को आतंकवादी माली से अलग-थलग करना चाहते हैं. यहां पर हमेशा तोड़फोड़ की जाती है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version