Bajaj CT 100: बजाज ने सीटी 100 का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इस बाइक ने भारत में बाइकर्स और मोटरसाइकिल चालकों के बीच रुचि पैदा कर दी है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी स्पोर्टी लुक में दमदार फीचर्स के साथ बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: E-Vino Electric Scooter चुटकियों में होता है चार्ज, जानें कीमत और फीचर

Bajaj CT 100 का नया लुक

Bajaj CT 100 दिखने में काफी शानदार है इसका लुक आपके मन को मोह सकता है। इसे बेहतरीन लुक में लॉन्च किया गया है। यह काफी फैशनेबल है और काफी आरामदायक भी है। यह एक किफायती बाइक है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

Bajaj CT 100 की कीमत

Bajaj CT 100 को काफी किफायती दामों में पेश किया गया है। अगर Bajaj CT 100 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 52516 रुपए है। जो लोगों के बजट में हो सकती है। Bajaj CT 100 बजाज की एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है।

Bajaj CT 100 के फीचर्स

बजाज CT 100 में 102cc का BS6 इंजन दिया जा रहा है। यह 7.79 bhp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का माइलेज 89kmpl बताया गया है। इस सीटी 100 बाइक का वजन 115 किलो है और इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसे इलेक्ट्रिक स्टार्ट (अलॉय व्हील्स), किक-स्टार्ट (स्पोक व्हील्स) और दोनों के एक हाइब्रिड जैसे रूपों में पेश किया गया है।

BrandBajaj CT 100 
Engine Type4 Stroke, Single Cylinder
Max Power7.9 PS @ 7500 rpm
Max Torque8.34 Nm @ 5500 rpm
Fuel Capacity10.5 L
Body TypeCommuter Bikes
Displacement102 cc

बजाज सीटी 100 को पावर देने वाला 99.3 CC सिंगल-सलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन 7,500 RPM पर 7.8 हॉर्सपावर और 5,500 RPM पर 8.34 nm का स्टॉर्क जनरेट करता है। अगर इसकी स्पीड की बात की जाए तो इसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटे और ऑल-डाउन शिफ्टिंग के साथ चार-स्पीड ट्रांसमिशन है। इसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था।

Also Read: Relationship Tips: हेल्थी रिलेशनशिप के लिए कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version