BYD Atto 3 electric SUV: देश और दुनिया में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार उतारती जा रही हैं। इस बीच BYD Atto 3 electric SUV इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है। इस कार के लॉन्च होते ही हर तरफ ग्राहक इसके फीचर्स के बारे में सर्च करने लगे हैं। BYD Atto 3 SUV के लॉन्च होने से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी।

BYD Atto 3 electric SUV की एडवांस बुकिंग शुरू

आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस इलेक्ट्रिक SUV कार के 50, 000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। आपको बता दें, इस Electric SUV की अब तक 1,500 यूनिट्स बुक की जा चुकी हैं। अगर आप भी BYD Atto 3 electric SUV कार को बुक करना चाहते हैं तो इसे कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। जिसे आप ले सकते हैं। चलिए आपको इस शानकार इलेक्ट्रिक SUV कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

BYD Atto 3 electric SUV के फीचर्स

रेंजसिंगल चार्ज रेंज 521 किमी 
बैटरी BYD-ATTO 3
चार्जिग50 मिनट के भीतर 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत 
मोटरपॉवर स्टेशन 3.3kw 
पावरफुल एक्सटीरियरBYD-ATTO 3 में L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपायलट, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड, 360° होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की, व्हीकल टू लोड (VTOL) मोबाइल पॉवर स्टेशन
सुरक्षा7 एयरबैग, एक मजबूत स्टील बॉडी स्ट्रक्चर /सेफ्टी फीचर्स में ADAS टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, ABS, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और 7 एयरबैग
कनेक्टिविटीमोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, एनएफसी कार्ड की, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी रियर लाइट, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग
लंबाई चौड़ाई1,261 मिमी लंबी और 849 मिमी चौड़ी एक पैनोरमिक सनरूफ से लैस 
इलेक्ट्रॉनिक पैड 12.8-इंच की एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड 
कलरकलर ऑप्शन- बोल्डर ग्रे, पार्कौर रेड, स्काई वाईट और सर्फ ब्लू
खास फीचर्सडोर-माउंटेड सर्कुलर स्पीकर, स्टाइलिश एयर-कॉन वेंट्स और Android Auto और Apple CarPlay के साथ 12.8 इंच की रोटेटिंग सेंट्रल स्क्रीन
स्पीडSUV मात्र 7.3 सेकेंड में 0-100kph
कीमतशुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये
कॉम्पिटिशनMG ZS EV और Hyundai Kona Electric,  Nexon EV Max

BYD Atto 3 electric SUV इलेक्ट्रिक कार क्यों है खास?

BYD Atto 3 electric SUV इलेक्ट्रिक कार आते ही मार्केट में भूचाल आ गया है। ग्राहक इस कार के बारे में जानना चाहते हैं तभी तो इस कार की 50 हजार रूपए ज्यादा एडवांस बुकिंग होना शुरू ह गई है। अगर आप किसी अच्छी इलेक्ट्रिक कार की तलआश में हैं तो BYD Atto 3 electric SUV इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Ather Energy Electric स्कूटर की बढ़ी डिमांड, 867% तक बढ़ी सेल

861 रुपए BYD Atto 3 electric SUV इलेक्ट्रिक कार को लाएं घर

BYD Atto 3 electric SUV इलेक्ट्रिक कार को आप 861 रुपए का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। जिसके बाद आपको हर साल 55,398 रुपए की EMI देनी पड़ेगी। जिसमें आपको 8.5 फीसदी का ब्याज देना होगा।

Also Read: Handwriting Tips: बच्चों की गंदी हैंड राइटिंग को ऐसे बनाएं सुंदर, आज ही अपनाएं ये टिप्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version