Car Tips: देश में इन दिनों कारों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है। जहां पर कोरोना महामारी से पहले कारों की बिक्री हो रही थी, वहीं, महामारी के बाद एक बार फिर कारों की बिक्री में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप कार चालक हैं तो आपके लिए ये खबर काफी जरूरी हो जाती है। मालूम हो कि इस वक्त देश के उत्तरी हिस्से में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। ऐसे में बदलते मौसम के साथ आपको कार की खास देखभाल करने की जरूरत है। ऐसा न करने पर आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इस Car Tips को जानिए

अगर आपकी प्यारी सी कार में कोई भी खराबी आ जाती है तो आपको उसको जल्द ही सही करवा लेना चाहिए। आप जनते ही होंगे कि कार का इंजन काफी अहम पार्ट होता है। ऐसे में गाड़ी के इंजन में आने वाली खराबी कार को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कार में किसी भी तरह की खराबी आने से पहले वह कुछ संकेत देती है। इनमें से ही एक संकेत है कार से धुआं निकलना। अगर आपकी भी कार से धुआं निकलता है तो हो सकता है कि कार में कुछ खराबी हो या फिर आने वाली हो।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

कार के इन संकेतों को न करें इग्नोर

  • यहां पर आपको बता दें कि आपको सबसे पहले ये देखना है कि आपकी कार कितना कितना धुआं छोड़ रही है। कार से धुआं निकलना कोई अधिक परेशानी वाली बात नहीं है। मगर जब हद से अधिक कार से काला धुआं निकले तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। मालूम हो कि कार से काला धुआं निकले तो हो सकता है कि कार का एयर फिल्टर खराब हो गया हो। ऐसे में आपको कार का एयर फिल्टर बदलना पड़ेगा। आपको कार को एक बार किसी अच्छे मैकेनिक को दिखाकर कार का एयर फिल्टर बदलवाना चाहिए।
  • इसके साथ ही एक संभावना ये भी है कि कार में अधिक वजन हो, क्योंकि कई बार कार में अधिक वजन होने के चलते भी कार काला धुआं छोड़ती है। कार के इंजन पर ज्यादा असर पड़ने से ऐसा होता है। ऐसे में वाहन में ओवर लोडिंग करने से बचें।
  • इसके अलावा अगर कार की काफी लंबे समय से सर्विस नहीं हुई है तो भी कार से काला धुआं निकल सकता है। इंजन पर काफी प्रेशर पड़ता है, इसलिए समय-समय पर कार की सर्विस करानी चाहिए।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version