Vida V1 Plus vs Vida V1 Pro: देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मानों बाढ़ सी आ गई है। इसकी पीछे की सबसे बड़ी वजह है ग्राहकों का इन इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लगातार बढ़ता हुआ रूझान। जिसके कारण वो अच्छे हाईटेक फीचर्स के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। ऐसे में उन्हें सस्ते में कोई अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाए तो फिर क्या कहने? ऐसे में कई देसी और विदेशी कंपनियों में सस्ते और अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने की होड़ मच गई है। ऐसे में देश की जानी मानी कंपनी होरो Hero भी अपने दो मेस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Vida V1 Plus और Vida V1 Pro को बाजार में उतार दिया है। यूजर्स इन्हें जमकर खरीद रहे हैं। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज है कि, दोनों में से कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदें तो आज आपका ये कनफ्यूजन दूर होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि, Vida V1 Plus और Vida V1 Pro में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको खरीदना चाहिए।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

Hero Vida V1 Plus और Hero Vida V1 Pro में कौन सा Electric Scooter है खास?

Hero Vida V1 PlusHero Vida V1 Pro
बैटरी रेंज: रेंज 165 किलोमीटर तकबैटरी रेंज: 200km रैंज
कीमत: 1.28 लाख रुपयेकीमत : 1.39 लाख
मोड:  Eco, Ride और Sports 
स्पीड:  3.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे स्पीड: 3.2 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे 
खास फीचर्स: 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही क्रूज कंट्रोल, एसओएस अलर्ट, टू-वे थ्रोटल और कीलेस कंट्रोल्सखास फीचर्स : Bluetooth,WiFi, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही क्रूज कंट्रोल, एसओएस अलर्ट, टू-वे थ्रोटल और कीलेस कंट्रोल्स
चार्जर: फास्ट चार्जिंग चार्जर: फास्ट 5 घंटे 55 मिनट
रेंज: 165 किलोमीटर तक का सफर देगारेंज: 200 किलोमीटर तक का सफर देगा
टॉप स्पीड: 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीडटॉप स्पीड: 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड
मोटर:  3.9 kW का मोटर मोटर: 6000 / 3.44 kW
सेफ मोटर: IP67 सर्टिफाइड वॉटर प्रूफसेफ मोटर: वॉटर प्रूफ

Vida V1 Plus vs Vida V1 Pro क्यों खरीदें

Vida V1 Plus और Vida V1 Pro दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आप अपने बजट और सुविधा के हिसाब से खरीद सकते हैं। इन दोनों ही हीरो के स्कूटर्स में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं।

lso Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version