Mahindra Bolero Neo Plus: देश की चहेती ऑटो मेकर कंपनी महिंद्रा अपनी मशहूर SUV बोलेरो नियो का नया अवतार ला रही है। बोलेरो का ये नया वर्जन भारतीय बाजार में जल्द ही उतरने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा इस साल के आखिर तक अपनी बोलेरो न्यू प्लस को मार्केट में उतार सकती है।

ये कार 7 सीटर से ज्यादा की होने वाली है। इससे पहले जनवरी 2022 में बोलेरो का नियो लॉन्च हुआ था। चलिए जानते हैं, क्या कुछ देखने को मिलने वाला है इस नई महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में।

बड़ी साइज में आएगी महिंद्रा बोलेरो न्यू प्लस

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो बोलेरो न्यू प्लस का साइज पिछले मॉडल की तुलना में काफी बड़ा होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की चौड़ाई 1795 एमएम, लंबाई 4400 एमएम और ऊंचाई 1812 एमएम होगी। इस गाड़ी का व्हील बेस 2680mm ऊंचा होगा। महिंद्रा बोलेरो न्यू प्लस में नए एम ईडी डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ टिल्ट एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इको मोड वाला एसी, फ्रंट आर्मरेस्ट और कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

मिलेगा अब तक का सबसे दमदार इंजन

महिंद्रा बोलेरो न्यू प्लस में मौजूदा मॉडल की तरह 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 4000 आरपीएम पर 118 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। महिंद्रा की गाड़ी मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी। बता दे वर्तमान में महिंद्रा बोलेरो नियो 5 वेरिएंट में ग्राहकों को देखने को मिलती है जिसमें पहला N4, दूसरा N8, तीसरा N10R, चौथा N10 और पांचवा N10 शामिल है।

Mahindra Bolero Neo Plus Price

अगर कीमत की बात की जाए में मौजूद महिंद्रा नियो मॉडल की कीमत लगभग 9 लाख रूपये से शुरू होकर 11 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है। इसी हिसाब से कयास लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा बिलेरो नियो प्लस की कीमत 12 लाख रूपये से शुरू हो सकती है।

Share.

मेरा नाम यूसुफ़ नोमानी है। मैंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया है और फ़िलहाल DNP इंडिया हिंदी के लिए अपने लेख लिख रहा हूं। मैं टेक और ऑटोमोबाईल्स के अलावा राजनीति जैसे मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखता हूँ।

Exit mobile version