Mahindra Scorpio N: देश की सबसे बड़ी ओटो कंपनी Mahindra एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है । Mahindra ने नए साल से पहले Scorpio N कार के 5 नए वेरियंट लॉन्च कर दिए हैं। महिन्द्री की ये 5 एसयूवी 2 पेट्रोल वेरिएंट हैं और तीन डीजल वेरिएंट में हैं। Mahindra Scorpio N के सभी वेरियंट में काफी शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही जबरदस्त लुक के साथ भी इन्हें लॉन्च किया जा रहा है।

Mahindra Scorpio N 5 वेरियंट के साथ लॉन्च

Mahindra Scorpio N ने Z2 G MT E , Z2 D MT E , Z4 G MT E , Z4 D MT E और Z4 D MT 4WD E वेरियंट के साथ मार्केट में दस्तक दी है। चलिए आपको इन सभी वेरियंट की कीमत बताते हैं।

Mahindra Scorpio N के वेरियंट और कीमत

Mahindra Scorpio N के वेरियंटMahindra Scorpio N वेरियंट की कीम
Z2 G MT E12.49 लाख रुपये
Z2 D MT E12.99 लाख रुपये
Z4 G MT E13.99 लाख रुपये
Z4 D MT E14.49 लाख रुपये
Z4 D MT 4WD E16.94 लाख रुपये

Mahindra Scorpio N फ्यूल वेरियंट

Scorpio N Z2 G MT E ग्राहकों को Petrol वेरियंट में मिलेगी। इसके साथ ही इसमें हिल एंड होल्ड असिस्टेंड और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसा जबरदस्त फीचर्स भी मिल रहा है। वहीं महिन्द्रा की Scorpio N Z2 D MT E कार को डीजल वेरियंट के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है। ये दोनों ही एसयूवी बेहतरीन एसयूवी मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Mahindra Scorpio N के फीचर्स

इसके साथ ही Scorpio N Z2 के बेस वेरिएंट में डुअल बेरेल हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर और R17 स्टील एलॉय व्हील्स जैसे जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। इसके साथ ही इस कार में पावर स्टेयरिंग के साथ टिल्ट फंक्शन , इंजन स्टार्ट और ऑफ का फंक्शन, सेकेंड रो एसी वेंट, यूएसबी पोर्ट और पावर विंडोज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version