TVS Apache RR 310 Bike: देश की सबसे बड़ी ओटो कंपनी में शुमार टीवीएस इस साल एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च किया है। इस दौरान टीवीएस की मोस्ट अवेटेड बाइक TVS Apache RR 310 Bike को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक का ग्राहक काफी लंबे समय से इंतजार कर रह थे। लेकिन अब ये बाइक लॉन्च हो गई है। TVS Apache RR 310 Bike में आपको कई सारे हाईटेक फीचर्स मिल रहे हैं। जो कि, इस बाइक को होंडा, यामहा जैसी बड़ी कंपनियों की बाइक्स को टक्कर दे रही है। चलिए आपको TVS Apache RR 310 Bike के शानदार फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

TVS Apache RR 310 Bike

तकनीकथ्रॉटल-बाय-वायर तकनीक
स्मार्ट फीचरइंटरैक्टिव 5 इंजन वर्टिकल टीएफटी मल्टी इंफॉर्मेशन रेस कंप्यूटर
कनेक्टिविटीब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्ट एक्सकनेक्ट टीएम और 4 राइड मोड- अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक
लुकक्लॉ स्टाइल पोजीशन लैंप के साथ नए एलईडी हेडलैंप 
कीमत2.64 लाख 
इंजनSI, 4 stroke, 4 valve, सिंगल cylinder, लिक्विड cooled, Reverse incline
स्पीड34 PS @ 9700 rpm
ब्रेकडिस्क
माइलेज27.3 Nm @ 7700 rpm
कल्चWet multi-plate, 7- plate design, RT-Slipper Clutch
गियर6 Speed

TVS Apache RR 310 Bike में क्या है खास?

TVS Apache RR 310 Bike में ऐसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो कि, आपको काफी अच्छी स्पीड और रेंज देंगे। यही कारण है कि, ग्राहक इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब ये बाइक लॉन्च हो चुकी है।

Also Read: IND VS BAN: UMRAN MALIK ने फेंकी 151 KPH स्पीड से गेंद, स्टंप हवा में तीन बार उड़कर गिरा तो बल्लेबाज भी रह गए दंग, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version