केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में फिर से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार एक बार फिर कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। जहां एक ओर उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए), डियरनेस रिलीफ (डीआर) में इजाफा होने की संभावना है, वहीं हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) और ट्रैवलिंग अलाउंस में हालिया बढ़ोतरी के बाद नए साल पर फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

अब एक बार फिर तीन फीसद तक महंगाई भत्‍ता बढ़ाने पर सोचा जा रहा है। इन सब से केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में बढ़ा इजाफा हो सकता है। वहीं हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी की जाएगी तो केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी में बडी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, एचआरए बढ़ोतरी रेलवे बोर्ड के 11.56 लाख कर्मचारियों तक ही सीमित हो सकती है।

यह भी पढ़े :- iphone की बैटरी लाइफ से है परेशान, इन ट्रिक्स को करे फॉलो

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी भत्तों के अलावा उसकी बेसिक सैलरी और फिटमेंट फैक्टर से ही तय होती है. ये वो फैक्टर है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ढाई गुना से ज्यादा बढ़ जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version