7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्र सरकार जल्द ही एक बड़ा ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते  (dearness allowance) यानि कि डीए (DA) में बढ़ोतरी के बाद अब उनके 18 महीने से रुके हुए डीए एरियर पर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। 7th Pay Commission के तहत बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से इस संबंध में जल्द ही बड़ी घोषणा की जा सकती है।

DA एरियर पर बड़ी जानकारी

महंगाई भत्ते के डीए में ये इजाफा कब होगा, इस पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, डीए एरियर पर एक बार फिर चर्चा शुरु होने से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच एक खुशी की लहर शुरु हो गई है। कहा जा रहा है कि कैबिनेट सचिव जल्द ही डीए एरियर पर बैठक कर सकते हैं।

Also Read: Oil From Russia: रूस से तेल खरीदने को लेकर पेट्रोलियम मंत्री का बड़ा बयान, जानें दाम में बढ़ोतरी और आपूर्ति को लेकर क्या बोले…

कब से रुका हुआ है DA एरियर

आपको बता दें कि केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई या मूल्य स्तर में सामान्य वृद्धि की भरपाई के लिए साल में दो बार डीए और डीआर देती है। लेकिन महामारी के चलते सरकार ने मई 2020 में डीए बढ़ाने पर रोक लगा दी थी। 30 जून 2021 को सरकार ने फिर से डीए बढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन उस समय बकाया राशि पर कोई निर्णय नहीं लिया गया था। ऐसे में एक बार फिर इसपर चर्चा शुरु हुई है।

DA में 4 फीसदी की वृद्धि

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 4 फीसदी की वृद्धि के साथ ही अब उनको 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिलता है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर का पैसा आने वक्त में जल्द ही सीधे खाते में आ जाएगा। सरकार के इस फैसले को 1 जुलाई 2022 से लागू समझा जाएगा।

जानिए कितना मिलेगा लाभ

मालूम हो कि लेवल-3 के कर्मचारियों को 11,880 रुपये से 37,554 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिल सकता है। लेवल 13 और 14 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये मिल सकते हैं। हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Also Read: MP Politics: Amit Shah के दौरे पर कांग्रेस नेता आरबी सिंह ने किया हमला, कहा- ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए खुल रहा चुनाव का रास्ता’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version