Electric Kettles:  सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अब बार-बार चाय या कॉफी पीने का मन करता है साथ ही बिस्तर से उठने का मन भी नहीं करता तो ये खबर आपके लिए है। आज इस खबर में हम आपको कुछ केटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में पानी गर्म कर सकते हैं। ये केटल किचन के बहुत से काम आसान कर सकती हैं। इन Electric Kettles में आप चाय, कॉफी, नूडल्स आदि भी बना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ कैटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इन्हें यूजर्स ने अच्छी रेटिंग दी है। ये बिजली से चलती है और बिजली की खपत भी कम करती है। इसके लिए आपको गैस खत्म होने की भी टेंशन नहीं रहती है।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Pigeon Amaze Plus Electric Kettle

Pigeon Amaze Plus काफी पॉपुलर इलेक्ट्रिक केटल है। इस Kettle को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। यह केटल 1.5 लीटर कैपेसिटी में आती है। इस Electric Kettle में आप पानी गर्म कर सकते हैं, चाय या कॉफी बना सकते हैं। इसके आलावा आप सूप या नूडल्स भी बना सकते हैं। इसका डिजाइन बहुत ही क्लासिक है। इसका कॉर्डलेस पोरिंग है, जिससे आप आसानी से इस Electric Jug में पानी भर सकते हैं और इसको साफ कर सकते हैं। वैसे तो इसकी कीमत 1195 रुपए है लेकिन 42% डिस्काउंट के बाद इसे 699 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Amazon Basics Stainless Steel Electric Kettle

Amazon Basics Stainless Steel Electric Kettle को यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इसमें आपको वाटर इंडिकेटर का स्पेशल फीचर मिलता है। इसकी डिजाइन काफी क्लासिक है। यह इलेक्ट्रिक केटल स्टीम सेंसर, ऑटो-शटडाउन ओवरहीटिंग और ड्राई बॉयलिंग जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं। इस Amazon Kettle Electric को BIS प्रमाणित प्लग एंड केबल से बनाया गया है। इसकी जंग प्रतिरोधी स्टेनलेस स्टील बॉडी है, जो जल्दी से खराब नहीं होती है। इसकी कीमत 2600 रुपए है लेकिन 42% डिस्काउंट के बाद इसे 1519 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Prestige Stainless Steel Electric Kettle

यह Prestige Electric Kettle 1500 वाट की पावर के साथ आता है और इसकी कैपेसिटी 1.5 लीटर की है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है, जो ओवर हीट से प्रोटेक्शन देती है। इस Prestige Electric Kettle में आपको पॉवर इंडिकेटर लाइट का फीचर मिलता है, जो ऑन ऑफ होने पर इंडीकेट करती है। वहीं इसका बेस 360 डिग्री तक रोटेट हो जाता है। इस केटल की कीमत 1145 रुपए है लेकिन इसे 30% डिस्काउंट के बाद 799 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Kent Electric Glass Kettle

यह केटल ग्लास की बनी हुई है, जिसकी बॉडी काफी मजबूत है। इसमें आप पानी उबलते हुए देख सकते हैं। इसमें आपको स्टील हीटिंग प्लेट मिल रही है और साथ ही यह बॉयल ड्राई प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस Electric Jug में आप आसानी से चाय, कॉफी या पानी गर्म कर सकते हैं। इसका डिज़ाइन बहुत ही सुंदर है। इसकी 1.8 लीटर की कैपेसिटी है। इसकी कीमत 2000 रुपए है लेकिन 40% डिस्काउंट के बाद इस 1199 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version