Best Share To Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 15 दिनों में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने करीब 70 फ़ीसदी तक रिटर्न दिया है। बीते बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सबसे अधिक कारोबार वाली सिक्योरिटीज में ब्राइटकॉम ग्रुप शामिल रहा। इसमें आरआईएल 134.45 करोड रुपए, एसबीआई 75.32 करोड़ रुपए, टीसीएस 68.49 करोड़ रुपये, वेदांत 58.29 करोड़ रुपये, इंफोसिस 49.95 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक 41.93 करोड़ रुपये, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज एनएसई 7.92% लिमिटेड 38.85 करोड़ रुपये तक जैसे स्टॉक थे।

ये स्टॉक शामिल

इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 38.24 करोड़ रुपये, ब्राइटकॉम ग्रुप 37.20 करोड़ रुपये और पॉलिसी बाजार 32.93 करोड़ रुपये जैसे स्टॉक भी शामिल थे। साल 2018 में इस स्टॉक का मूल्य 1.78 रुपए था जो अब यह बढ़कर 50.50 रुपए पर पहुंच गया हैं। इन 3 सालों में इस स्टॉक ने 2905.95 फीसद का रिटर्न दिया है। कोचिंग देने वाली कंपनी veranda ने यह शेयर पिछले तीन कारोबारी सत्र से लगातार 10 पर्सेंट के ऊपरी सर्किट को हिट कर रहा है।

Also Read- Rupee Decline Effect: डॅालर के सामने रूपये की गिरावट से बढ़ी भारतीय परेंट्स की चिंता, विदेश में पढ़ रहे बच्चों के लिए बड़ी मुसीबत

लिस्टिंग डे से लगातार शानदार परफॉर्म

यह शेयर अपने लिस्टिंग डे से लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर वीरवार को बीएसई पर 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 277.35 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए हैं। यह स्टॉक केवल 22 दिनों में 29.90 से 50.50 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 15 दिन में इस स्टॉक ने 68.90 फीसद का रिटर्न दिया है।अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस स्टॉक ने 140.48 का रिटर्न दिया है।

Also Read- 50rs Old Note Scheme: अब रातोंरात अमीर बनना हुआ आसान, बस करें यें छोटा सा काम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version