नई दिल्ली/ क्रिप्टो करेंसी का बाजार आजकल काफी चर्चा में है। आजकल लोग इसे अमीर बनने का सबसे आसान रास्ता समझ रहे है। लेकिन अचानक दुनियाभर के कई देशों की सरकारों की सख्ती के चलते बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के रेट एकदम से धड़ाम हो गए हैं। हालांकि कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर जा रहे हैं। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 0.26 प्रतिशत की उछाल दर्ज की जा रही है और यह 157.34 लाख करोड़ पर ट्रेड कर रहा है। वहीं टोटल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों में 6,43,466 करोड़ तक पहुंच गया है और इसमें 11.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में पिछले 24 घंटो में मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है। अब इसमें 0.12 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज देखी गई है और इसका मार्केट प्राइस 36,99,630 लाख रुपए तक पहुंच गया है। इसका क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में करीब 42.44 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

एथेरियम क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 3,351.60 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.38 फीसदी की गिरावट है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 393.34 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 3,487.93 डालर और न्यूनतम कीमत 3,350.32 डॉलर रही है।

यह भी पढ़े – वोडाफोन आइडिया शेयर ने किया मालामाल, शेयर ने किया सितंबर में कमाल

कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 2.19 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 2.65 फीसदी की गिरावट है। इस रेट पर कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 70.96 बिलियन डॉलर है। वहीं डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.217560 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.16 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 28.44 बिलियन डॉलर है।

Share.
Exit mobile version