CNG की बढ़ती कीमतों से परेशान ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी वालों ने आज दिल्ली में हड़ताल की  घोषणा की हुई है। अगर आप कहीं बार जा रहे हैं और ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी से ही जाना है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि आज आपको कई तरह की समस्याओं का सामन करना पड़ सकता है। लगातार पेट्रोल, डीजल और सीएनसी के बढ़ते हुए दामों से जनता के साथ-साथ ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी वाले भी परेशान हो चुकेहैं। यही कारण है कि, उन्हें मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

भारतीय मजदूर संघ की इकाई दिल्ली ऑटो एंड टैक्सी एसोसिएशन ने 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली में हड़ताल की घोषणा की है। उनका दावा है कि इन दो दिनों में बड़ी संख्या में ऑटो और कैब दिल्ली की सड़कों पर नहीं उतरेंगे. वहीं, दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने कहा कि वह सोमवार से ‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल पर रहेगी। इस हड़ताल से आम जनता के साथ खास लोगों पर भी सीधा असर पड़ेगा। इस ममाले पर बड़ा बयान देते हुए दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा कि, ईंधन की कीमतों में कमी और किराए में संशोधन कर हमारी मदद के लिए सरकार द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर हमने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें दिशा पटानी ने बोल्डनेस की सारी हदें ही पार, फैंस को लगा करंट

अगर इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया तो ये हड़ताल ऐसे ही चलती रहेगी। वहीं हड़ताल पर बैठे  वाहन कार्मियों का कहना है कि, हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार कोई समिति बना रही है लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए जो नजर नहीं आ रहा है. हमारी मांग है कि सरकार केंद्र और दिल्ली सीएनजी की कीमतों पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी प्रदान करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली की रफ्तार ऐसे ही धमी रहेगी। क्योंकि हमाले लाख कहने के बाद नतो दिल्ली सरकार जाग रही है और न ही केन्द सरकार कोई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version