धनतेरस और दिवाली के बाद से सोने – चांदी के मूल्य में भारी उछाल आया है, शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस वजह से बाजार में भीड़ बनी हुई है, इस वक्त सोने – चांदी के गहनों की मांग काफी बढ़ गई है। इसी चलते सोने के दामों में तेजी आई है। इस हफ्ते में शुक्रवार को सोने के दाम में 108 रुपए की गिरावट आई जिसके चलते यह 49243 रुपए प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचा है।

गुरुवार को बाजार सोने की 49351 रुपए प्रति दस ग्राम की कीमत के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को चांदी 422 रुपयों की बढ़ोतरी करके 67016 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था, उससे पहले गुरुवार को चांदी 64556 प्रति किलों के दाम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था, अमेरिका के अंदर सोना 3.48 डॉलर की बढ़ी कीमतों के साथ 1859.84 डॉलर प्रति औंस के मूल्य पर चल रहा है। अमेरिका में चांदी के दामों में 0.02 डॉलर की गिरावट देखी गई और इसकी वजह से यह इस वक्त 25.23 डॉलर प्रति औंस के मूल्य पर बेची जा रही है।

बीते दिन भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोना का 49243 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 49046 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 45107 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36932 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खरीदा और बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़े- यूपीएससी एनडीए परीक्षा की गाइडलाइंस की गई जारी, 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी परीक्षा

सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिर भी यह अपने ऑलटाइम हाई दाम से सस्ते में बिक रहे है, सोना इस वक्त अपने ऑलटाइम हाई दाम से 6957 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है तो वहीं चांदी अपने ऑलटाइम हाई दाम से करीब 12964 रुपए प्रति किलो सस्ता बेचा और खरीदा जा रहा है। आपको बता दे सोने का अब तक का ऑलटाइम हाई दाम 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह चुका है, तो वहीं चांदी का ऑलटाइम हाई दाम 79980 रुपए प्रति किलो रह चुका है।

कैसे जाने सोने की प्यूरिटी

अगर आप कभी अपने सोने की शुद्धता की जांच करना चाहते है तो आप बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से सोने की जांच कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए अपने सोने की शुद्धता की जांच के साथ-साथ इससे जुड़ी शिकायत भी दर्ज करवा सकते है।

जब आप कभी भी सोना खरीदे उस वक्त उसकी क्वालिटी जरूर जांचे, बिना हॉलमार्क देखे सोने के गहनों को ना खरीदें। आपको बता दे हॉलमार्क एक सरकारी गारंटी है जिसका निर्धारण बीआईएस करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानव ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन और नियम -कानूनों के रेगुलेशन का कार्य करती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version