दिवाली बीतने के बाद से ही भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत में तेजी आई है। सोना अब 47 हजार से ₹49000 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 63000 से ₹66000 प्रति किलो के पार पहुंच गई है। बीते एक सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 1301 रुपए प्रति ग्राम महंगा हुआ है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 2734 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी कि 5 नवंबर को सोना ₹47702 प्रति ग्राम था। जो बीते कारोबारी दिन 12 नवंबर को ₹49003 पहुंच गया। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं।

एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना चांदी की कीमतों में गिरावट आई। आईबीजेए के अनुसार 999 शुद्धता वाले कैरेट सोने का रेट सुबह में ₹49243 था जो शाम के वक्त ₹49003 प्रति ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो सुबह 67016 रुपए किलो से गिरकर 66285 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

इसके अलावा सोने चांदी के दामों की लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version