Gold Price Update: यदि आप अब सोने और चांदी के आभूषण खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। 25 अक्टूबर को आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव में 100 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट का कारोबार 51,350 रुपये पर रुका जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47,050 रुपये हो गया है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

  • इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की आज की अपडेट के अनुसार 25 अक्टूबर 2022 (25 October 2022) को सोने के दाम ( Gold Price) में 100 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने का दाम 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। जबकि पिछले शुक्रवार को सोने के दाम 50,730 रूपए थे।
  • वहीं कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन चांदी (Silver Price) की कीमत में 300 रूपए का उछाल देखा गया आज 1 किलो चांदी 58,000 रूपए प्रति किलो पर बिक रही है। जबकि पिछले मंगलवार को चांदी 55,300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

ऑलटाइम हाई से इतना सस्ता हुआ सोना और चांदी

साल 2020 से ‌इस समय सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5090 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता है। 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर 79,980 रुपए प्रति किलो पर बिक रही थी। और आज चांदी अपने उच्चतम स्तर से से करीब 23320 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है। इसलिए जो लोग सोने चांदी के आभूषण बनवाना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। बता दें कि भारतीय सरफरा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के साथ कारोबार किया जा रहा है।

Also Read: Urfi Javed Video: सिंपल ड्रेस में उर्फी को देख पैपराजी को हुई टेंशन, पूछा – ‘अंबानी की नजर तो नहीं लग गई’

22 से 24 कैरेट Gold Price

10 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का दाम 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने के दाम 47,050 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi)

22ct Gold : Rs. 47,050, 24ct Gold: Rs. 51,350, Silver Price : Rs 5800

मुंबई (Mumbai)

22ct Gold : Rs. 46,850, 24ct Gold : Rs.51,110, Silver Price : Rs. 58000

कोलकाता (Kolkata)

22ct Gold : Rs. 46,850, 24ct Gold : Rs. 51,110, Silver Price : Rs. 58000

चेन्नई (Chennai)

22ct Gold : Rs. 47,400, 24ct Gold : Rs.51,720, Silver Price : Rs 63500

Also Read: Bombay High Court: बिना आरोपों के पति को चरित्रहीन बताना माना जाएगा क्रूरता, बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version