Gold Rate Today 31 October: शादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। फिलहाल सोना 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57419 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है।

14 से 24 कैरेट तक ये हैं सोने के भाव

24 कैरेट वाला सोना 277 रुपए सस्ता होकर 50502 रुपए पहुंच गया। 23 कैरेट वाला सोना 276 रुपए सस्ता होकर 50300 रुपए पर पहुंचा। 22 कैरेट वाला सोना 254 रुपए सस्ता होकर 46260 रुपए पहुंचा। 18 कैरेट वाला सोना 207 रुपए सस्ता होकर 37877 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 162 रुपये सस्ता होकर 29544 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

Also Read- How to fix fingerprint sensor: फोन के फिंगरप्रिंट में आ रही है दिक्कत? ऐसे करें ठीक

कैसा रहेगा कारोबारी हफ्ते का पहला दिन

आपको बता दें कि आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में आज देखने वाली बात यह होगी कि नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत क्या रहती है।

ऑलटाइम हाई से इतना सस्ता है सोना- चांदी

सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5698 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22561 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली (Delhi)

22ct Gold: Rs. 46,900, 24ct Gold: Rs. 51,160, Silver Price: Rs. 57,500

मुंबई (Mumbai)
22ct Gold: Rs. 46,750, 24ct Gold: Rs. 51,000, Silver Price: Rs. 57,500

कोलकाता (Kolkata)

22ct Gold: Rs. 46,750, 24ct Gold: Rs. 51,000, Silver Price: Rs. 57,500

चेन्नई (Chennai)
22ct Gold: Rs. 47,050, 24ct Gold: Rs. 51,330, Silver Price: Rs. 63,000

हैदराबाद (Hyderabad)
22ct Gold: Rs. 46,750, 24ct Gold: Rs. 51,000, Silver Price: Rs. 63,000

बंगलुरु (Bangalore)
22ct Gold: Rs. 46,800, 24ct Gold: Rs. 51,050, Silver Price: Rs. 57,500

मंगलुरु (Mangalore)
22ct Gold: Rs. 46,800, 24ct Gold: Rs. 51,050, Silver Price: Rs. 63,000

अहमदाबाद (Ahmedabad)
22ct Gold: Rs. 46,800, 24ct Gold: Rs. 51,050, Silver Price: Rs. 57,500

सूरत (Surat)
22ct Gold: Rs. 46,800, 24ct Gold: Rs. 51,050, Silver Price: Rs. 63,000

नागपुर (Nagpur)
22ct Gold: Rs. 46,780, 24ct Gold: Rs. 51,030, Silver Price: Rs. 57,500

पुणे (Pune)
22ct Gold: Rs. 46,780, 24ct Gold: Rs. 51,030, Silver Price: Rs. 57,500

भुवनेश्वर (Bhubaneswar)
22ct Gold: Rs. 46,750, 24ct Gold: Rs. 51,000, Silver Price: Rs. 63,000

चंडीगढ़ (Chandigarh)   
22ct Gold: Rs. 46,900, 24ct Gold: Rs. 51,160, Silver Price: Rs. 57,500

जयपुर (Jaipur)
22ct Gold: Rs. 46,900, 24ct Gold: Rs. 51,160, Silver Price: Rs. 57,500

लखनऊ (Lucknow)
22ct Gold: Rs. 46,900, 24ct Gold: Rs. 51,160, Silver Price: Rs. 57,500

पटना (Patna)
22ct Gold: Rs. 46,780, 24ct Gold: Rs. 51,030, Silver Price: Rs. 57,500

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network उत्तरदायी नहीं होगा।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version