Today Gold-Silver Price Updates 15 September 2021: भारतीय सराफा बाजार में आज सोना-चांदी (gold-silver price) की कीमतों में बीते एक दिन के मुकाबले मामूली उछाल देखा गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 47382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत 63013 रुपये प्रति किलो है।बीते एक दिन के मुकाबले सोना (Gold) और चांदी (Silver) दोनों ही धातुओं के भाव में बढ़त हुई है।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव(price) की जानकारी भी मिलती है। आभूषण खरीदते वक्त सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने के कारण ज्यादा होते हैं।

कल के मुकाबले कितना गिरा सोने चांदी का भाव?

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 47382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो मंगलवार की शाम को 47017 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जबकि चांदी की कीमत 63013 रुपये प्रति किलो है, जो बीते एक दिन पहले शाम को 62806 रुपये प्रति किलो था। एक दिन के मुकाबले सोना (Gold) और चांदी (Silver) दोनों ही धातुओं के भाव में बढ़त हुई है।

Share.
Exit mobile version